इंदौर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाकलीवाल के खिलाफ कांग्रेसी ही सड़क पर उतरे, बोले- पैसा लेकर पार्षद का टिकट बेचते हैं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाकलीवाल के खिलाफ कांग्रेसी ही सड़क पर उतरे, बोले- पैसा लेकर पार्षद का टिकट बेचते हैं

संजय गुप्ता, INDORE. शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल को लेकर अब कांग्रेसी खुलकर मैदान संभालने लगे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के समय चुप बैठे कांग्रेसी अब यात्रा का खुमार निकल जाने के बाद सड़क पर उतर आए हैं। शहर कांग्रेस प्रवक्ता अनूप शुक्ला और शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नरेंद्र सिलावट ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आरोप लगाए कि बाकलीवाल तो धन लेकर पार्षद का टिकट बेचते हैं। वहीं बाकलीवाल के हटने पर नए अध्यक्ष पद के दावेदार अरविंद बागड़ी को लेकर भी कांग्रेसियों ने कहा कि वह कई घोटाले में शामिल रहे हैं और वह पूरी तरह से फूलछाप कांग्रेसी है। 



तीन साल से कमेटी नहीं बना पाए, चाटुकारों से घिरे



कांग्रेसियों ने आरोप लगाए कि बाकलीवाल तीन साल से पद पर हैं लेकिन आज तक वह शहर कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं कर सके। वह अपने चाटुकारों से घिरे हुए हैं और उन्हीं के अनुसार काम करते हैं। इन तीन सालों में वह गांधीभवन जाने की जगह निजी दफ्तर पर ही बैठना पसंद करते हैं। भारत जोड़ो यात्रा के लिए भी कोई बैठक नहीं की और जब यात्रा आई तो कार्यकर्ताओं को उनसे मिलवाने की जगह अपने बेटे और परिजनों को मिलाने में लगे रहे। 



ये खबर भी पढ़ें...






अरविंद बागडी पर भी लगाए गंभीर आरोप



उधर शुक्ला और सिलावट ने कहा कि शहराध्यक्ष पद के अगले दावेदार अरविंद बागडी है, जो एकदम फूलछाप कांग्रेसी है। उनपर अक्षरधाम कॉलोनी के एक हजार करोड़ के घोटाले में लिप्तता के आरोप है। इनकी शिकायत भी नगर निगम व अन्य जगह पर की हुई है। ऐसे में उन्हें अध्यक्ष पद देना गलत होगा। ऐसा कोई पद पर आना चाहिए जो रोज दो घंटे कार्यकर्ताओं से मिले। 



लगातार हो रहा विरोध



बाकलीवाल को लेकर विरोध पहली बार नहीं है, उनका लगातार विरोध चल रहा है, इसे लेकर कुछ कांग्रेसियों ने एक बदवाल सम्मेलन तक कर लिया था। भारत जोड़ो यात्रा के समय भी एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक कांग्रेसी कह रहे थे कि बाकलीवाल ने पूरी पार्टी को बर्बाद कर दिया है। निगम चुनाव में बुरी हार भी इसी का नतीजा रही है।

 


Allegation on Indore Congress President Vinay Bakliwal Indore Congressmen Protest MP News Controversy in Indore Congress
Advertisment